Latest News

Home / Uncategorized / uttarakhand weather – गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी, ढक गईं पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से

uttarakhand weather – गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी, ढक गईं पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से

मौसम ने करवट ली तो ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम  विभाग ने  नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में येलो अलर्ट किया है।

वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। कुमाऊं में नैनीताल, भीमताल सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। इधर, चमोली जिले के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। मसूरी में जमकर बर्फबारी हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है।

Leave a Comment